News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई खेलों से पहले 17 दिन का होगा ट्रेनिंग शिविर खेलपथ संवाद नई दिल्ली। मुक्केबाजी टीम एशियाई खेलों की तैयारी के लिए चीन के वुयिशान में 17 दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। महासंघ ने एक ट्वीट में कहा, 13 मुक्केबाज और 11 सहयोगी स्टाफ सदस्य रविवार को चीन के लिए रवाना हुए। यह ट्रेनिंग शिविर 20 सितम्बर तक चलेगा। बीएफआई ने कहा, ‘इसके बाद टीम एशियाई खेलों में भाग लेने लिए हांगझोउ के लिए रवाना होगी। भारतीय टीमः पुरुष : दीपक (51 किलोग्राम), सचिन (57 किलोग्राम), शिवा थापा (63.5 किलोग्राम), निशांत देव (71 किलोग्राम), लक्ष्य चाहर (80 किलोग्राम), संजीत (92 किलोग्राम) और नरेंद्र (+92 किलोग्राम)। महिला : निकहत जरीन (50 किलोग्राम), प्रीति (54 किलोग्राम), परवीन (57 किलोग्राम), जैसमीन (60 किलोग्राम), अरूंधती चौधरी (66 किलोग्राम), लवलीना बोरगोहेन (75 किलोग्राम)।