News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हमारे समय में उत्कृष्ट खेल सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं खेलपथ संवाद सोनीपत। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता व मुक्केबाजी में छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि देश के खिलाड़ी मुझसे भी ज्यादा पदक जीतें। उन्होंने कहा कि सफलता पाने का एक ही मंत्र है परिश्रम। मेरी तरह तैयारी करें और मेहनत में कभी कोई कसर न छोड़ें। वर्तमान में तो खिलाड़ियों को स्कूल स्तर पर भी बेहतर सुविधा मुहैया है, ऐसे में सफलता की तरफ एकाग्रचित होकर बढ़ने से जीत तय हो जाती है। वह रविवार शाम को गांव खेवड़ा स्थित ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रही थीं। स्कूल में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित पावर अप विद लीजेंड्स और स्किल अप विद लीजेंड्स खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। मैरीकॉम ने ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि खेलों में वर्तमान में सभी बेहतर सुविधा उपलब्ध हैं। इससे देश के खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हमारे समय में उत्कृष्ट सुविधा नहीं मिल पाती थी। अब तो स्कूल स्तर पर खेलों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। मेरी दिल से इच्छा है कि खेलों में भारत लगातार आगे बढ़ता रहे। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के वीपी अकादमिक सुधा राजमोहन ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक शक्ति बढ़ते हैं, बल्कि जीवन कौशल भी सिखाते हैं। यह अमूल्य हैं। हमारे संस्थानों में हम स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम, योग और ध्यान, ताइक्वांडो पर आधारित व्यक्तिगत आहार चार्ट के माध्यम से समग्र विकास प्रदान करते हैं।