News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने किया स्पष्ट खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) को स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय पहलवान एशियाई खेलों में देश के झंडे तले खेल सकेंगे। ओसीए ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किए जाने के बाद इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महासचिव कार्लोस रॉय ने ओसीए को स्पष्ट किया है कि भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में भारतीय ओलम्पिक संघ के संरक्षण में भाग लेंगे। भारतीय ओलम्पिक संघ को निलम्बित नहीं किया गया है, इसलिए एशियाई खेलों में भारतीय पहलवान पहले की तरह भाग ले सकते हैं। कार्लोस ने ओसीए को स्पष्ट किया कि अस्थायी निलम्बन यूडब्ल्यूडब्ल्यू के टूर्नामेंटों पर लागू होगा। इनमें इस माह होने वाली विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है, जहां भारतीय पहलवान यूडब्ल्यूडब्ल्यू के झंडे तले शिरकत करेंगे यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ओर से चुनाव नहीं कराने के चलते भारतीय कुश्ती संघ को 23 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था।