News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आदित्य शर्मा ने 45 गेंद पर 70 रन ठोंके नमन और नितीश ने लिए 2-2 विकेट खेलपथ संवाद कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का मैच परवान चढ़ रहे हैं। शुक्रवार को पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार व मेरठ मेवरिक्स के बीच हुआ। जिसमें कानपुर ने मेरठ को सात विकेट से हराया। दूसरा मुकाबला नोएडा और गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें नोएडा की टीम 43 रनों से विजयी बनी। नोएडा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सामर्थ और अलमास शौकत ने टीम के लिए रन बटोरने शुरू ही किए थे कि दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर गोरखपुर लॉयंस के गेंदबाज ध्रुव प्रताप सिंह की गेंद पर अलमास शौकत ने शिवम शर्मा को कैच थमा दिया। अलमास बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। छठवें ओवर में ध्रुप प्रताप की गेंद पर शातनु (5) ने सीके सिंह को कैच दे दिया। पांचवी गेंद पर नोएडा के कप्तान नीतिश राणा (4) ने सीके को कैच देकर पवेलियन लौट गए। नोएडा को चौथा झटका समर्थ सिंह के रूप में लगा। समर्थ अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। 12वें ओवर पर अंकित चौधरी की गेंद पर समर्थ (45) ने अभिषेक गोस्वामी को कैच दे दिया। नोएडा का पांचवा विकेट 20वें ओवर में प्रशांत वीर के रूप में गिरा। विजय कुमार की गेंद पर प्रशांत वीर (40) ने हर्षित सेठी को कैच दे दिया। नोएडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाएं। पांचवें विकेट के लिए सामर्थ व प्रशांत के बीच 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले गए। गोरखपुर लायंस के गेंदबाज ध्रुव प्रताप सिंह ने तीन विकेट लिए। अंकित चौधरी व विजय कुमार ने एक-एक विकेट लिया। नोएडा के आदित्य शर्मा ने 45 गेंद पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। सौरभ कुमार एक रन पर नाबाद रहे। गोरखपुर लॉयंस के अभिषेक गोस्वामी और हर्षित सेठी क्रीज पर उतरे। नमन तिवारी की गेंद पर हर्षित सेठ (3) ने लॉगऑफ पर शॉट खेला और रन के लिए जैसे ही दौड़े तो भुवनेश्वर कुमार ने थ्रो मारकर हर्षित को रन आउट कर दिया। इसके बाद टीम के खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए। 7वें ओवर में नोएडा को दूसरा बड़ा झटका लगा। प्रशांत वीर की गेंद पर अभिषेक गोस्वामी (17) क्लीन बोर्ड हो गए। 8वें ओवर में नितीश राणा की गेंद पर कृतिकाया सिंह (6) एलबीडब्ल्यू हो गए। 9वें ओवर में सौरभ कुमार की गेंद पर समीर चौधरी (2) ने ओशो मोहन को कैच थमा दिया। अगले ही ओवर में नितीश राणा की गेंद पर सिद्धार्थ सरवन यादव (5) ने ओशो मोहन को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर नमन तिवारी की गेंद पर यशवर्धन सिंह (43) ने नितीश राणा को कैच दे दिया। वहीं, अगली ही गेंद पर सुनील कुमार ने विकेटकीपर अभिषेक शर्मा को कैच देकर बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। शिवम शर्मा ने 31 बॉल पर नाबाद 57 रनों की व विजय कुमार ने नाबाद एक रनों की पारी खेली। गोरखपुर लॉयंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। नोएडा ने 43 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की। नोएडा सुपर किंग्स के नमन तिवारी और नितीश राणा ने 2-2, सौरभ कुमार और प्रशांत वीर ने एक-एक विकेट लिया।