News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
'भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान खेलपथ संवाद पल्लेकल। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा जैसा अनुभवी कप्तान भारत पाकिस्तान मुकाबले को बेहतर ढंग से समझता है, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शास्त्री ने कहा- मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीत की दावेदार है और 2011 के बाद यह भारत की सबसे मजबूत टीम है। उन्होंने कहा- रोहित मुकाबले को बेहतर ढंग से समझते हैं। सात-आठ वर्ष पहले जो पाकिस्तानी टीम थी और अब जो टीम है, दोनों में बड़ा अंतर है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ वर्षों में एक अच्छी टीम बनाई है और अब वह भारत की बराबरी कर रहे हैं। पाकिस्तान अच्छी टीम है और भारतीय बल्लेबाजों को अपना श्रेष्ठ देना होगा। मेरे लिए भारत खिताब जीतने के लिए पसंदीदा है। खास बात तो यह है कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री खुद टीम इंडिया में अहद किरदार निभा चुके हैं। वह 2015 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के डायरेक्टर थे। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम इंडिया के कोच रहे थे। भारतीय टीम दोनों वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। एशिया कप पिछली बार वनडे फॉर्मेट में 2018 में हुआ था और टीम इंडिया ने तब खिताब जीता था। भारतीय टीम इस टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी। 2018 के बाद एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया है। पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले एशिया कप के मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान इस महामुकाबले में वही टीम उतारेगा जो नेपाल के खिलाफ पहले मैच में खेली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस मैच में नेपाल के खिलाफ 238 रन से जीत हासिल करने वाली टीम खेलेगी। नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने 109 रन की पारियां खेली थीं।