News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीएसी रीजनल ताइक्वांडो में रुद्राक्ष, हुसैन मेहंदी, पंखुड़ी ने जीते स्वर्ण खेलपथ संवाद लखनऊ। हाल ही में उद्योग नगरी कानपुर में हुई आईसीएसी की रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ के रुद्राक्ष मिश्रा, हुसैन मेहंदी और पंखुड़ी वर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल स्वर्णिम सफलता हासिल की बल्कि अहमदाबाद में चार अक्टूबर से होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की टिकट भी कटा ली। राजधानी के यह होनहार चौक स्टेडियम लखनऊ में अपने प्रशिक्षक विकास यादव से खेल के गुर व जीत का मंत्र सीखते हैं। खेलपथ को मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को कानपुर में आईसीएसी रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चौक स्टेडियम के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक अजित करते हुए चार अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली। प्रतियोगिता में रुद्राक्ष मिश्रा, हुसैन मेहंदी और पंखुड़ी वर्मा स्वर्ण पदक जीतकर अपने-अपने स्कूलों और शहर का गौरव बढ़ाया। खेलप्रेमियों ने तीनों होनहारों को बधाई देते हुए नेशनल में भी स्वर्णिम सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी हैं।