News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की शानदार जीत खेलपथ संवाद बर्मिंघम। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर बारिश से प्रभावित मैच में संशोधित लक्ष्य 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर हासिल कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पर देश गर्व से झूम रहा है। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत दर्ज की तथा स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया। मोदी ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई! एक स्मरणीय उपलब्धि जो हमारी महिला खिलाड़ियों की अदम्य भावना और प्रतिभा का उदाहरण है। भारत गर्व से झूम रहा है।'' विश्व खेलों में यह पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया।