News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी खेलपथ संवाद उचाना। हरियाणा की पांच महिला हैंडबॉल खिलाड़ी सोनिका, आशा, प्रियंका, मोनिका, सुषमा भारतीय टीम में चुनी गयी हैं। जुगमिंदर सिंह महासचिव हरियाणा हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि सोनिका ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखा के प्रशिक्षण केंद्र की व आशा सरस्वती स्कूल दनौदा के प्रशिक्षण केंद्र की हैं। प्रियंका जींद के प्रशिक्षण केंद्र की हैं और रेलवे में कार्यरत हैं, जबकि सुषमा व मोनिका नरवाना के गांव दनोदा की रहने वाली हैं और रेलवे में कार्यरत हैं। इस प्रकार ये अधिकांश खिलाड़ी नरवाना की हैं तथा सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में चयनित हरियाणा की ये पांच महिला हैंडबॉल खिलाड़ी 17 से 23 अगस्त 2023 तक जापान में आयोजित होने वाली एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी और ओलम्पिक 2024 गेम्स जो पेरिस में होंगे के लिए क्वालीफाई मैच खेलेंगी। इस एशियन चैम्पियनशिप में जापान, कोरिया, चीन, कजाकिस्तान जैसी टीमें भाग लेंगी। भारतीय टीम 16 अगस्त को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जापान के लिए उड़ा भरी।