News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की छात्रा का कमाल सीनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में हासिल की सफलता खेलपथ संवाद भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ी हिमांशी टोकस (बीपीईएस प्रथम वर्ष -63किलो ग्राम वर्ग) ने सीनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत कर पूरे पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 2 अगस्त से 6 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई। हिमांशी टोकस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में मंगोलिया और फाइनल में कोरिया की जूडो प्लेयर्स को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। हिमांशी इस प्रतियोगिता को जीतकर काफी उत्साहित महसूस कर रही है। वह इसका श्रेय अपने माता-पिता, कोच सहित विश्वविद्यालय परिवार को देती हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और अर्जुन अवार्डी यशपाल सोलंकी, हाई परफॉर्मेंस कोच ने हिमांशी टोकस को जीत की बधाई दी।