News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई में हुई विनेश फोगाट के घुटने की सफल सर्जरी खेलपथ संवाद सोनीपत। विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने मुंबई के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी करवाई है। इस सर्जरी के बाद उन्हें कई महीने मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। विनेश अभ्यास के दौरान 13 अगस्त को चोटिल हो गई थीं। विनेश ने अपनी चिकित्सीय टीम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए भावुक संदेश भी पोस्ट किया है। विनेश ने लिखा है कि ‘आपके प्रति मेरी आस्था भगवान की तरह है। हर मुश्किल में आप मेरे साथ खड़े रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि जब भी मुझे बाधाओं ने घेरा है, आप सभी ने मुझे फिर से खड़ा किया है। आज मैं आपको न केवल अपने डॉक्टर के रूप में देखती हूं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखती हूं, जिनसे मैं खेल जीवन संबंधी सलाह ले सकती हूं। मुझे यकीन है कि मैं पहले से भी अधिक मजबूती से वापसी करूंगी। मैं इस अवधि को आगे की प्रतीक्षा के लिए एक छोटी सी सीढ़ी के रूप में देखती हूं।’ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले शीर्ष पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटी थीं कि 13 अगस्त को वह अभ्यास करते हुए चोटिल हो गई थीं और उन्हें एशियन गेम्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा था।