News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तैयारी के लिए फैसला लिया, साई ने जवाब मांगा खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवान बजरंग पेरिस ओलम्पिक क्वालीफाइंग विश्व चैम्पियनशिप का ट्रायल नहीं खेलेंगे। सिर्फ बजरंग ही नहीं बल्कि टोक्यो ओलम्पिक में पांचवें स्थान पर रहने वाले दीपक पूनिया भी 25 और 26 अगस्त को पटियाला में होने वाले ट्रायल में नहीं खेलेंगे। दोनों पहलवानों ने ट्रायल से पहले हांगझोऊ एशियाई खेलों तक किर्गिस्तान और रूस में साई को तैयारियों का प्रस्ताव दिया है। साई ने दोनों पहलवानों से ट्रायल में नहीं खेलने का जवाब मांग लिया है। संतोषजनक जवाब मिलने पर ही दोनों की तैयारियों को मंजूरी दी जाएगी। बजरंग ने रोमानिया में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी साई से मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया, लेकिन वह खेलने नहीं गए। सूत्र बताते हैं कि बृहस्पतिवार को बजरंग साई को 21 अगस्त से 28 सितम्बर तक इसी कुल (किर्गिस्तान) में और दीपक ने 23 अगस्त से 28 सितम्बर तक खासा व्युर्त (रूस) में तैयारियों का प्रस्ताव भेजा। इसका मतलब साफ था कि दोनों 25-26 अगस्त को होने वाले ट्रायल में नहीं खेलेंगे। जितेंदर और कोच सुजीत की भी मांगी मंजूरी दोनों के प्रस्ताव साई ने टॉप्स की सब कमेटी को भेज दिया। सब कमेटी ने तीन शर्तों के साथ दौरे को मंजूरी देने का फैसला लिया। बजरंग और दीपक से उनका फिटनेस सर्टीफिकेट मांगा गया है। इसके अलावा दोनों से विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में नहीं खेलने का भी जवाब मांगा गया है। इसके अलावा दोनों से वीजा खुद कराने को कहा गया है। दीपक ने बताया है कि उनका रूस का वीजा है, जबकि बजरंग खुद वीजा लगवाएंगे। बजरंग ने अपने साथ तैयारी के साथी के रूप में जितेंदर, कोच सुजीत मान, सपोर्ट स्टाफ काजी मुस्तफा को ले जाने की भी मंजूरी मांगी है।