News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खिलाड़ी पर नाडा के नियमों के उल्लंघन का आरोप खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पैदल चाल की भारतीय खिलाड़ी भावना जाट ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की रहने के स्थान संबंधी नियमों को पूरा करने में विफलता के लिए रविवार को मोबाइल एप्लिकेशन में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया। इसी ऐप के माध्यम से उन्हें आवेदन भरना था और बाद में उनका फोन भी खो गया। नाडा ने रहने के स्थान संबंधी जरूरी जानकारी देने में विफल रहने के कारण भावना को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है जिससे राष्ट्रीय महासंघ एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) को उन्हें बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप से हटाने को मजबूर होना पड़ा। भावना ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक में भाग लिया था और अगले महीने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों की सूची में शामिल हैं। जून में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा की 27 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता भावना को एएफआई ने नाडा से ‘रहने का स्थान संबंधी नियम की विफलता’ से जुड़ी अधिसूचना प्राप्त होने के बाद बुडापेस्ट से घर लौटने के लिए कहा है। विश्व चैंपियनशिप शनिवार से शुरू होगी। भावना ने बताया कि रहने का स्थान संबंधी नियम का पालन करने में विफलता जानबूझकर नहीं हुई। इस खिलाड़ी का आरोप है कि जिस ऐप पर फॉर्म भरने के लिए ओटीपी भेजा जाता है वह खराब है। भावना ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ। मैं कहीं गई थी। मुझे (मोबाइल) एप्लिकेशन पर ओटीपी नहीं मिला और बाद में मेरा फोन भी खो गया। यही कारण है कि मैं रहने के स्थान संबंधी अपनी जानकारी अपडेट नहीं कर पाई। भावना मई और जून में दो डोप परीक्षण से भी चूक गई थीं और उन्हें 2022 के अंत में जानकारी देने में विफलता की चेतावनी दी गई थी।