News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अर्जुन एरीगेसी को सडनडेथ में 5-4 से हराया खेलपथ संवाद बाकू (अजरबैजान)। आर. प्रगनाननंदा विश्व कप शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन अर्जुन एरीगेसी को सडनडेथ में 5-4 से पराजित किया। सेमीफाइनल में वह अमेरिका के फैबियानो कारुआना से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उनके कैंडिडेट्स (विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन का चैलेंजर निर्धारित करने वाला टूर्नामेंट) में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। विश्व कप में पहले तीन स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट्स में खेलेंगे, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंच चुके विश्व नम्बर एक नार्वे के मैग्नस कार्लसन पहले ही कह चुके हैं कि वह कैंडिडेट्स में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कार्लसन को छोड़ सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य तीन खिलाड़ी कैंडिडेट्स का हिस्सा होंगे। विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स में खेलने वाले प्रगनाननंदा दूसरे भारतीय होंगे। अर्जुन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टाईब्रेकर की उनकी पहली छह बाजियों में परिणाम नहीं निकला। सडन डेथ में खेले गए ब्लिट्ज में प्रगनाननंदा जीते।