News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में फहराया परचम सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी खेलपथ संवाद भोपाल। बेटियां कमाल कर रही हैं। देश हो या विदेश वह शान से तिरंगे का मान बढ़ा रही हैं। मध्य प्रदेश पुलिस में सेवारत रीना गुर्जर कनाडा में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सोने-चांदी सी चमकी। उसने कराटे में स्वर्ण और रजत पदक जीते। भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इसी क्रम भोपाल की एक और बेटी ने इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में रीना गुर्जर ने गोल्ड जीतकर भारत का परचम लहराया है। आपको बता दें रीना गुर्जर मध्यप्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं। साथ ही वह एक कराटे खिलाड़ी भी हैं। जिन्होंने कनाडा में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक 85 देशों के बीच चले द वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर एमपी के साथ-साथ भारत का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली और भोपाल में पुलिस डिपार्टमेंट में पदस्थ रीना गुर्जर ने कनाडा में भारतीय परचम लहराया है। कराटे खिलाड़ी रीना ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में फिलीपींस की खिलाड़ी को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। रीना गुर्जर ने अपने खेल और प्रदर्शन से अपने क्षेत्र, परिवार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। रीना यातायात थाने में सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर में पोस्टेड हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, ‘आज मैं जो भी कुछ कर पाई हूं अपने परिवार और अनुशासन के कारण ही कर पाई हूं। मेरी मां और मेरी दीदी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इसके अलावा मैंने हमेशा खेल और अभ्यास में अनुशासन बनाए रखा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी अनुशासन के साथ ही खिलाड़ी बनता है। अगर अनुशासन है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। क्योंकि शुरू में ड्यूटी में आने के बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं न कहीं शायद प्रैक्टिस में दिक्कत हो रही है, मगर धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। मगर मैंने खेल के अनुशासन को बनाए रखा।’ रीना तात्या टोपे नगर स्टेडियम भोपाल में भी अटैच हैं, जहां वह बच्चों को कराटे सिखाती हैं। रीना बताती हैं कि कनाडा में चुनौतियां तो बहुत थीं, मगर वहां 85 कंट्री के खिलाड़ी आए थे, दिमाग में बस यही था कि इंडिया के लिए खेल रहे हैं और बस अच्छा खेलना है और परफॉर्म तो करना ही है।' बता दें कि कनाडा के विन्निपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स हुए। इसमें 85 से ज्यादा देशों के पुलिस जवानों ने भाग लिया। 2009 से 2012 तक रहीं बोर्डिंग प्लेयर रीना गुर्जर मध्य प्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में साल 2009 से 2012 तक बोर्डिंग प्लेयर रही हैं। साल 2012 के बाद से पुलिस जॉब में आ गईं। उन्होंने बताया कि उनको पुलिस विभाग द्वारा अपनी प्रैक्टिस के लिए काफी समय दिया जाता है। डीजीपी सुधीर सक्सेना सर का भी काफी सपोर्ट रहता है और खेल युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर रविशंकर गुप्ता का भी सपोर्ट रहता है। इससे उन्हें अभ्यास में कोई कठिनाई नहीं आती। आपको बता दें राजगढ़ की रीना गुर्जर को गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है। वह इसलिए क्योंकि इनके नाम पहले से ही कई गोल्ड मेडल हैं। रीना इससे पहले पुलिस गेम्स में भी चार पदक जीत चुकी हैं।