News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एम.टी.बी. राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप खेलपथ संवाद भोपाल: ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा लिंक रोड नं-3 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वन उद्यान भोपाल के साइकिल ट्रैक में आयोजित श्री सत्य प्रकाश ओपन स्टेट, एम.टी.बी.चैम्पियनशिप-2023 एवं प्रथम एम.टी.बी. मध्यप्रदेश ट्रायल में सैय्यदा मासूमा फातिमा (चेस नं. 175) ने अंडर 14-17 वर्ष आयु वर्ग के कन्या समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहन्ता ने सैय्यदा मासूमा फातिमा को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं सायकिलिंग हैंड गिल्प्स प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल के एस.एन. शर्मा, दीपक सक्सेना, गौरव प्रकाश, भगवान सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न महिला एवं पुरूष साइकिल प्लेयर उपस्थित थे।