News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्राजील के फॉरवर्ड ने पीएसजी क्लब को छाेड़ा लंदन। ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़कर सऊदी अरब के फुटबाल क्लब अल हिलाल के साथ करार किया। 31 साल के नेमार ने अल हिलाल के साथ 90 मिलियन यूरो (लगभग 817 करोड़ रुपये) का करार किया है जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है। रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय विजेता अल हिलाल और नेमार के बीच दो साल का करार हुआ है। उनसे पहले पुर्तगाल के दिग्गज फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासेर के साथ लगभग 625 करोड़ रुपये का करार किया था। नेमार पीएसजी के लिए छह सत्रों में खेले थे। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि नेमार स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे, लेकिन यह क्लब नेमार को ज्यादा वेतन नहीं दे पा रहा था। नेमार ने पीएसजी के लिए पांच लीग-1 खिताब और तीन फ्रेंच कप जीते थे, लेकिन टीम को चैंपियंस लीग का खिताब नहीं दिला पाए।