News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सदैव कटिबद्ध है। यही वजह है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल और जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में ऋषिकेश में आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो की छात्रा प्रियांशा सारस्वत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय और मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया है।
नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में ब्रॉंन्ज मेडल जीतने वाली प्रियांशा सारस्वत ने इस सफलता का श्रेय अपनी कोच लवली शर्मा को देते हुए कहा कि वह आगे और मेडल जीतना चाहती हैं। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करेंगी। प्रियांशा खेल के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार प्रियांशा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी और कहा कि आजकल शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनाएं हैं। आवश्यकता है छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान करने की।
स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे होनहार बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सिर्फ विद्यालय ही नहीं जिला और प्रदेश भी गौरवान्वित होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्रा प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। खेल स्वस्थ तन-मन के लिए जरूरी हैं। कोई भी छात्र-छात्रा खेलों में भी अपना करियर बना सकता है। प्रियांशा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को उस पर गर्व है।