News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतिम-8 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा फ्रांस खेलपथ संवाद सिडनी। फ्रांस ने मंगलवार को सिडनी में महिला फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में मोरक्को को 4-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को होगा। पूरे मैच में फ्रांस की पकड़ रही। ईजुयन ली सोमे (23वां और 70वां मिनट) ने फ्रांस के लिए सर्वाधिक दो गोल किए। उनके अलावा कदिदियातु दियानी (पांचवां मिनट) और केंजा डली (20वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। दूसरी ओर, कप्तान कैटालिना उस्मे के एकमात्र गोल के दम पर कोलंबिया ने मंगलवार को जमैका को 1-0 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कोलंबिया दूसरी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहा है। यह पहला अवसर जब कोलंबिया ने इस प्रतियोगिता के अंतिम-आठ में प्रवेश किया है। इस टूर्नामेंट में कोलंबिया ने जमैका के खिलाफ पहली बार गोल भी दागा है। कोलंबिया की टीम इससे पहले 2015 में भी अंतिम-16 में पहुंची थी, लेकिन तब अमेरिका ने उसे आगे बढ़ने नहीं दिया था। जमैका की टीम ने पहली बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया का सामना शनिवार को सिडनी में यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड की टीम से होगा। इंग्लैंड ने सोमवार को पेनाल्टी शूटआउट में नाइजीरिया को शिकस्त दी थी। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। दूसरे हाफ में गोल करने की शुरुआत कोलंबिया ने की। उस्मे ने 52वें मिनट में बॉक्स के अंदर अन्ना गुजमैन के पास पर शानदार गोल किया जिससे कोलंबिया मैच में 1-0 से आगे हो गया। इसके बाद कोलंबिया की किशोरी लिंडा कैसीडो को गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन वह बढ़त दोगुनी नहीं कर पाईं। कोलंबिया ने अपनी इस बढ़त का बचाव करते हुए अगले दौर में जगह पक्की की।