News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तलवारबाजी टीम में पंजाब के एकमात्र खिलाड़ी खेलपथ संवाद संगरूर। भारतीय सेना में कार्यरत अर्जुन इस बार एशियाई खेलों की पुरुष तलवारबाजी प्रतियोगिता में पंजाब से एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है। एशियन गेम्स 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय ओलम्पिक संघ ने एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों की सूची जारी कर दी है। जिसमें से पुरुष वर्ग में पंजाब के एकमात्र खिलाड़ी अर्जुन का नाम शामिल है। जुझार नगर, पटियाला के रहने वाले अर्जुन ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। लगभग 12 वर्षों से तलवारबाजी में अपनी प्रतिभा दिखा रहे अर्जुन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण सहित कई अन्य पदक जीते हैं।