News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतिम चार के लिए उम्मीदें कायम खेलपथ संवाद चेन्नई। मलेशिया ने सोमवार को जापान को 3-1 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। एक दिन पहले भारतीय टीम ने मलेशिया को 5-0 से रौंद दिया था। मलेशिया के लिए सोमवार को नजमी जैजलान (13वां मिनट पेनाल्टी कॉर्नर), अशरन हैमसनी (37वां मिनट) और शेलो सिल्वेरियस (58वां मिनट) ने गोल किए। जापान की टीम ने कई मौके गंवाए लेकिन 59वें मिनट में निवा ताकुमा एक गोल करने में सफल रहे। मलेशिया के खाते में अब तीन जीत और एक हार के साथ नौ अंक हैं। मलेशिया ने पहले क्वार्टर में ही सफलता हासिल कर ली थी जब जैजलान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फि्लक से गोल किया था। गेंद पहले रशर की पिंडली से टकराकर नेट में गई थी लेकिन रेफरल के बाद गोल दिया गया। पाकिस्तान को 3-3 से बराबरी पर रोकने वाली जापान की टीम को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन फिनिशिंग बेहतर नहीं रही। कई पेनाल्टी कॉर्नर भी गंवाए। उसके बाद मलेशिया ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब फितरी सारी के पास पर हैमसानी ने गोल कर दिया। अंतिम क्षणों में सिल्वेरियस ने सर्किल में आपधापी के बीच गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया। तत्क्षण जापान के ताकुमा ने गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।