News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में सकारी को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराया वॉशिंगटन। कोको गॉफ ने 2023 सिटी डीसी ओपन का खिताब जीत लिया है। अमेरिकी खिलाड़ी ने रविवार को फाइनल में मारिया सकारी को एक घंटे और 24 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हरा दिया। यह गॉफ का चौथा टाइटल रहा। पहली बार उन्होंने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट जीता है। बाकी की तीन खिताबों में से एक एएसबी क्लासिक का खिताब भी है, जो कि उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड में जीता था। वह एक डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट था। यह दोनों के बीच छठा मुकाबला था। सकारी ने गॉफ के खिलाफ छह में से चार मुकाबले जीते हैं। डीसी ओपन फाइनल में जीत से पहले गॉफ ने सकारी पर 2021 इटैलियन ओपन में जीत हासिल की थी। इससे पहले मारिया सकारी शानदार फॉर्म में थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने तीन सेट तक चले कड़े मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को पराजित करके डीसी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 28 वर्षीय सकारी ने पेगुला को 6-3, 4-6, 6-2 से हराया था। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में गॉफ ने मौजूदा विजेता ल्यूडमिला सैमसोनोवा को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी थी। सकारी हार्ड कोर्ट पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पांच बार फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं।