News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला विश्व कप फुटबॉलः स्पेन पहली बार अंतिम-आठ में पहुंचा खेलपथ संवाद वेलिंगटन। जापान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को वेलिंगटन में नार्वे को 3-1 से हराकर चौथी बार महिला फुटबाल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 2011 की विजेता टीम जापान अब तक टूर्नामेंट में 14 गोल कर चुकी है, जबकि उसके खिलाफ पहली बार किसी टीम ने गोल किया है। जापान के लिए हिनाता मियाजावा ने 81वें मिनट में गोल करके टीम की जीत पक्की कर दी। यह उनका टूर्नामेंट में पांचवां गोल है। इस जीत के साथ ही जापान ने नॉर्वे से इस टूर्नामेंट में मिली पिछली हार का भी बदला ले लिया। इससे पहले दोनों टीमें 1999 विश्वकप में भिड़ी थी और तब नॉर्वे ने मैच 4-0 से जीता था। नॉर्वे की इंग्रिड सिरस्टेड एंगेन 15वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठीं जिससे जापान का मैच में खाता खुल गया। इस बीच, गुरो रीटन ने 21वें मिनट में गोल करके नॉर्वे की मैच में वापसी करा दी। मियाजावा ने किया अंतिम गोल पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ में जापान की खिलाड़ियों ने गोल करने का सिलसिला शुरू किया। रिसा शिमिज़ु ने 50वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके जापान की बढ़त 2-1 कर दी। फिर मियाजावा के गोल ने टीम के जीत के अंतर को बढ़ा दिया। स्पेन ने स्विट्जरलैंड को 5-1 से हराया स्पेन ने स्विट्जरलैंड को 5-1 से शिकस्त देकर महिला फुटबाल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। स्पेन की टीम अगले मैच में नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली विजेता टीम के खिलाफ खेलेगी। स्पेन के लिए बोनमाती (पांचवां और 36वां मिनट) ने सर्वाधिक दो गोल किए। उनके अलावा अल्बो रेडाडो (17वां मिनट), लैया कोदीना (45वां मिनट) और जेनिफर हर्मोसो (70वां मिनट) ने एक-एक गोल दागे। वहीं, स्विट्जरलैंड का मैच में खाता स्पेन की खिलाड़ी कोदीना की गलती के कारण खुल पाया जो 11वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठी थीं।