News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पहलवान बेटा और कोच का हुआ सम्मान खेलपथ संवाद भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की रेसलर प्रियांशी (50किलोग्राम) का जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 2023 में ब्रांज मेडल जीतने और वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 के लिए चयनित होने पर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रियांशी के प्रशिक्षक महा सिंह को भी सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश व देश का मान बढ़ाने पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रियांशी को सम्मानित किया। साथ ही प्रियांशी के कोच महा सिंह का भी सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि जूनियर एशियन चैम्पियनशिप जार्डन के ओमान शहर में 12 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित हुई थी। प्रियांशी ने वहां शानदार प्रदर्शन कर ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रियांशी और कोच महा सिंह को गुडलक प्लांट और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया। प्रियांशी जीत के बाद काफी खुश हैं। उनका अगला टारगेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने का है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और फिजिकल एजूकेशन के एचओडी डॉ. विकास सक्सेना ने प्रियांशी को शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं।