News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आखिरी 30 गेंदों में 37 रन नहीं बने टीम इंडिया से खेलपथ संवाद पोर्ट ऑफ स्पेन। आईपीएल स्टार्स से सजी भारतीय टीम गुरुवार रात 150 रनों का आसान टारगेट चेज करने में नाकाम रही। 200वां टी-20 खेल रही भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मुकाबले में 4 रन से हराया। भारतीय टीम आखिरी 30 गेंदों में 37 रन बना नहीं सकी। इस हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से पिछ़ड गई। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। खराब फील्डिंग भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। वेस्टइंडीज की पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने कैच ड्रॉप किए। पहला कैच 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल ने ड्रॉप किया। अगले ओवर में युजवेंद्र चहल ने कप्तान रोवमन पॉवेल का कैच छोड़ दिया। वनडे सीरीज में धूम मचाने वाली शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फेल रही। गिल 9 बॉल में 3 रन और किशन 9 बॉल में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप बनाने में असफल रहे। टीम ने लगातार विकेट गंवाए। पारी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच हुई, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। आईपीएल के स्टार बैटर्स से सजी भारतीय टीम 150 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी। पंड्या की कप्तानी में पहली बार टीम ऐसा करने में नाकाम रही। IPL के पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम ने 28 रन पर इन दोनों के विकेट गंवा दिए। बीच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छे शॉर्ट खेले, लेकिन संजू सैमसन, कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की अनुभवी तिकड़ी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही। पंड्या के आउट होने के बाद सैमसन गैरजिम्मेदाराना तरीके से रनआउट हुए। अक्षर भी कुछ नहीं कर सके। इससे पहले, भारतीय गेंदबाज भी बीच के ओवर्स में कैरेबियाई टीम के विकेट लेने में नाकाम रहे। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 58 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद निकोलस पूरन ने 41 और कप्तान रोवमन पॉवेल ने 48 रन बनाते हुए स्कोर 100 पार पहुंचाया। ओपनर ब्रैंडन किंग ने 28 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। 150 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने 22 बॉल पर 39 रन बनाए। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे। सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों का योगदान दिया। ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को 2-2 विकेट मिले। अकील हुसैन को एक विकेट मिला।