News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेल मंत्री गुरमीत सिंह ने 23 कोचों को सौंपे नियुक्ति पत्र खेलपथ संवाद चंडीगढ़। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नये भर्ती 23 कोचों को नियुक्ति पत्र सौंपे। बुधवार को पंजाब सिविल सचिवालय में अपने दफ़्तर में खेलो इंडिया सेंटर के लिए भर्ती कोचों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुये मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पंजाब को खेलों में देश का नम्बर एक राज्य बनाने के लिए नयी खेल नीति बनाई गई है। इस खेल नीति को लागू करने की ज़िम्मेदारी विभाग के कोचों पर है। नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले कोचों में एथलेटिक्स के सात, कुश्ती के पांच, फुटबॉल के चार, हाॅकी के दो और बैडमिंटन, मुक्केबाज़ी, साइकिलिंग और तलवारबाजी के एक-एक कोच शामिल हैं। इस अवसर पर खेल विभाग के विशेष मुख्य सचिव सरबजीत सिंह, डायरेक्टर हरप्रीत सिंह सूदन, डिप्टी डायरेक्टर परमिन्दर सिंह संधू और सहायक डायरेक्टर रणवीर सिंह भंगू भी उपस्थित थे।