News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला विश्व कप फुटबॉलः जमैका-ब्राजील का मैच ड्रॉ खेलपथ संवाद नई दिल्ली। कादिदियातू डियानी की हैटट्रिक की बदौलत फ्रांस ने बुधवार को पनामा पर 6-3 की जीत से महिला फुटबाल विश्व कप के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। दुनिया की पांचवें नम्बर की टीम ने शुरुआती झटके से उबरते हुए ग्रुप-डी में शीर्ष स्थान हासिल किया। मार्टा कॉक्स ने दूसरे ही मिनट में गोल कर पनामा को बढ़त दिलाई। माएले लाकरार 21वें मिनट में फ्रांस को बराबरी दिलाई। डियानी ने 28वें, 37वें और 52वें मिनट में गोल कर हैट्रिक लगाई। फ्रांस के लिए लिया लि गारेक और विकी बेचो ने अन्य दो गोल दागे। पनामा की ओर से योमिरा पिनजोन और लिनेथ सेडेनो ने एक-एक गोल किए। फ्रांस ने जमैका से शुरुआती मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला था। लेकिन उसने ब्राजील और 52वीं रैंकिंग की पनामा पर जीत से ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया। फ्रांस को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए महज एक ड्रॉ की दरकार थी जिससे उसने लगातार चौथी दफा नॉकआउट दौर में जगह बनाई।