News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जर्मनी में 19 से 23 अगस्त तक होने वाली चार देशों की प्रतियोगिता में खेलेगी खेलपथ संवाद सोनीपत। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के लिए सोनीपत की प्रीति, साक्षी राणा और मंजू चौरसिया का चयन होने पर प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी, सोनीपत में खुशी का माहौल है। प्रीति को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम जर्मनी में 19 से 23 अगस्त तक होने वाली चार देशों की प्रतियोगिता में खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान द्रोणाचार्य अवार्डी प्रीतम सिवाच ने बताया कि उनकी अकादमी की प्रीति का चयन भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के लिए हुआ है। भारतीय टीम जर्मनी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 13 अगस्त को रवाना होगी। प्रतियोगिता में मेजबान जर्मनी के अलावा भारत, स्पेन और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। हरियाणा हॉकी के सचिव सुनील मलिक, प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के चेयरमैन प्रेम सिंह दहिया, राजेश रोहट, अरविंद डबास, रमेश, अजय सरोहा ने खिलाड़ियों का चयन होने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।