News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सरिता की पलटन ने स्पेन को फाइनल में 3-0 से हराया खेलपथ संवाद बार्सिलोना। भारतीय महिला हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को मेजबान स्पेन पर 3-0 से हराकर स्पैनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ पर हो रहे स्पैनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट को अपने नाम किया। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही। फाइनल में वंदना कटारिया ने 22वें मिनट, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट में गोल दागे। शनिवार को लालरेमसियामी की हैट्रिक की मदद से इंग्लैंड पर सफलता से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही मजबूत शुरुआत की। खिलाड़ियों ने सतर्कता बरतते हुए छोटे और सटीक पास से अनुशासित प्रदर्शन जारी रखा जिससे उन्होंने सर्किल में मौके बनाए लेकिन मेहमान टीम पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। स्पेन ने भी पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव कर प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबदबा बनाया जिससे उनकी बढ़त हासिल करने की मंशा स्पष्ट दिखाई दी। सुशीला ने 22वें मिनट में मैदानी गोल करने का अच्छा मौका बनाया और नेहा गोयल को सर्किल के ऊपर पास दिया लेकिन उनका शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के पैड से वापस आ गया। इंग्लैंड के खिलाफ स्टार रहीं लालरेमसियामी ने रिबाउंड को गोलकीपर के पास हिट लगाया और वहीं मौजूद वंदना ने इसे छुआकर गोललाइन के अंदर पहुंचा दिया। बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सर्किल के अंदर कई बार सेंध लगाई। स्पेन पर दबाव बढ़ता जा रहा था और भारत ने मोनिका के पेनल्टी कॉर्नर पर 48वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त दोगुनी कर दी। भारत ने फिर दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशीला चानू की बदौलत रक्षण भी मजबूत किया जिससे स्पेन के हमलों पर लगाम लगी रही। हूटर बजने से दो मिनट पहले उदिता ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग का नजारा पेश करते हुए तीसरा गोल दाग दिया।