News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका को पहली बार मिला अंक सिडनी। लॉरेन जेम्स के एकमात्र गोल की मदद से यूरोपियन विजेता इंग्लैंड ने शुक्रवार को महिला फुटबाल विश्व कप के मुकाबले में डेनमार्क को 1-0 से हराया। जेम्स ने मैच के छठे मिनट में ही बॉक्स के अंदर से गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रखी। इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने हैती को हराया था। इंग्लैंड की केइरा वाल्श को पहले हाफ में घुटने में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, डेनमार्क की स्थानापन्न खिलाड़ी एमेली वांग्सगार्ड बराबरी का गोल करने के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें रोककर मैच अपने नाम कर लिया। इस फॉरवर्ड ने ग्रुप-डी के शुरुआती मैच में चीन के खिलाफ 90वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत से इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में नॉर्वे के लगातार 15 मैचों में गोल करने के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम इस जीत से ग्रुप-डी से अगले दौर में पहुंचने के करीब भी पहुंच गया है और अब अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना चीन से होगा जबकि डेनमार्क की भिड़ंत पर्थ में हैती से होगी। दक्षिण अफ्रीका ने अर्जेंटीना से खेला ड्रॉ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ महिला फुटबाल विश्वकप में ग्रुप मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में पहली बार अंक हासिल करने में सफल रहा। दोनों टीमों को ग्रुप-जी में एक-एक अंक मिला। उसे 2019 विश्वकप में ग्रुप चरण के हर मैच में शिकस्त मिली थी। अर्जेंटीना ने पांच मिनट के अंदर दो गोल किए। सोफिया ब्राउन ने 74वें और रोमिना नुनेज ने 79वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए गोल दागे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए लिंडा एम ने 30वें और थेंबी गातलाना ने 66वें मिनट में गोल किए।