News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2-0 से सीरीज की अपने नाम, कई कीर्तिमान बनाए कोलम्बो। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने 2-0 से सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 222 रनों से मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप किया। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम की हालत बहुत ही खराब रही और एक भी पारी में वह 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के स्पिनर नुमान अली की फिरकी आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई। नुमान ने दूसरी पारी में अकेले 7 विकेट झटक लिए जबकि तीन विकेट नसीम शाह के नाम रहे। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 188 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के खिलाफ कोलम्बो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालांकि उनका यह फैसला बुरी तरह से फेल रहा और पहली पारी में टीम सिर्फ 166 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए पहली पारी में सबसे अधिक धनंजय डी सिल्वा ने 57 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे। वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके थे जबकि नसीम ने शाह के खाते में तीन बड़े विकेट आए थे। वहीं एक विकेट तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के नाम भी रहा था। श्रीलंका के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 166 रनों के जवाब में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। शफीक ने अपने 201 रनों की दमदार पारी में 326 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा मध्यक्रम में पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सलमान 154 गेंद में 132 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 51 रन, सौद सकील ने 57 और मोहम्मद रिजवान ने भी 50 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। बल्लेबाजों के इस दमदार खेल से पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 576 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया था। इस तरह पाकिस्तानी टीम को पहली पारी में 410 रनों की विशाल बढ़त मिली थी, जिसके जवाब में मेजबान सिर्फ 188 रन बनाकर सिमट गई और पाकिस्तान ने मैच को पारी और 222 रनों से जीत लिया।