News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वर्ल्ड पैरा तीरदांजी चैम्पियनशिप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन खेलपथ संवाद फरीदाबाद। हौंसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, उक्त कहावत को तिगांव की 38 वर्षीय बेटी सरिता अधाना ने चरितार्थ करके दिखाया है। दोनों पैरों से विकलांग सरिता ने यूरोप में आयोजित वर्ल्ड पैरा तीरदांजी चैम्पियनशिप में अमेरिकी खिलाड़ी का रिकार्ड ध्वस्त कर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में 46 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। सरिता ने अपनी प्रतिभा से न केवल तिगांव बल्कि हरियाणाा सहित भारत का नाम विश्व में गौरवान्वित करने का काम किया है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें बुक्का भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर सरिता की मां सावित्री देवी, बहन सविता, कविता, बबिता, भाई सुनील अधाना, अनिल अधाना, सुमित अधाना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।