News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अगले साल तक का पूरा शेड्यूल जारी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अपने देश में वनडे विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बहद अहम होगी। अपने घरेलू सीजन में टीम इंडिया कुल 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें पांच टेस्ट, तीन वनडे और आठ टी20 मैच शामिल हैं। विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच होंगे। वहीं, विश्व कप के बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैच खेलेंगी। टी20 सीरीज 23 नवंबर को वाइजैग में शुरू होगी और तीन दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त होगी। जनवरी की शुरुआत में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगा। ये मैच हैदराबाद, वाइजैग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में होंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। भारतीय टीम की नजर 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी पर भी है। इस वजह से टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। सीजन 2023-24 में भारतीय टीम का शेड्यूलः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज- पहला वनडे: 22 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे, मोहाली, दूसरा वनडे: 24 सितम्बर, दोपहर 1:30 बजे, इंदौर, तीसरा वनडे: 27 सितम्बर, दोपहर 1:30 बजे, राजकोट। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीजः पहला टी20: 23 नवंबर, शाम 7:00 बजे, विजाग, दूसरा टी20: 26 नवंबर, शाम 7:00 बजे, तिरुवनंतपुरम, तीसरा टी20: 28 नवंबर, शाम 7:00 बजे, गुवाहाटी, चौथा टी20: 1 दिसंबर, शाम 7:00 बजे, नागपुर, पांचवां टी20: 3 दिसंबर, शाम 7:00 बजे, हैदराबाद। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीजः पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज- पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद, दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विजाग, तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट, चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची, पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला।