News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया खेलपथ संवाद पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपयोग की जा रही पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहद धीमी करार देते हुए शॉट खेलने का प्रयास तक नहीं करने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आलोचना की। वेस्टइंडीज दो मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है। उसने दूसरे टेस्ट में भारत के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन रन बनाने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए। कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 229 रन बनाए थे और अगले दिन 26 रन बनाने में बाकी पांच विकेट खो दिए। इस तरह भारत को 183 रन की बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 24 ओवरों में 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। म्हाम्ब्रे ने कहा ‘पिच बेहद धीमी और बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान है। दिन का खेल समाप्त होने तक यह थोड़ा टर्न लेने लग गई थी। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया। जब बल्लेबाज शॉट खेलने का प्रयास करता है तो विकेट लेने का भी मौका होता है लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश ही नहीं की।’ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने पारी के अंतर से अपने नाम किया था और दूसरे मुकाबले में बरसात बाधा बन गई। यह दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच है।