News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पूर्व कप्तान पूरन और होल्डर को किया बाहर पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर को टीम से बाहर कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जेडन सील्स और यानिक कैरियाह को भी जगह मिली है। ये दोनों चोट और सर्जरी की बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी चोट से उबरने के बाद स्क्वॉड में जगह मिली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। चोटिल ऑलराउंडर कीमो पॉल को मौका नहीं दिया गया, जबकि कहा जहा है कि पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हेटमायर और थॉमस पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज के वनडे सेटअप से बाहर थे। दोनों ने आखिरी बार लगभग दो साल पहले इस प्रारूप में खेला था। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "हम थॉमस और हेटमायर का वनडे टीम में स्वागत करते हैं। दोनों ने पहले भी इस फॉर्मेट में सफलता हासिल की है। हमें विश्वास है कि वे सेट-अप में अच्छी तरह फिट होंगे।" हेन्स ने कहा, "ओशेन के पास गति है और वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, हेटमायर की बैटिंग स्टाइल बीच के ओवरों में हमारी काफी मदद करेगी और साथ ही वह एक संभावित 'फिनिशर' भी हैं।" भारत में आगामी वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन से चूकने के बाद वेस्टइंडीज को अपने 50 ओवर के खेल को फिर से निखारना होगा। 27 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें एक अगस्त को त्रिनिदाद जाएंगे, जहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में तीसरा वनडे खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।