News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आतिश तोडकर ने दिखाया आसमान खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्हें रेसलिंग ट्रायल्स के पहले राउंड में ही महाराष्ट्र के आतिश तोडकर ने आसमान दिखा दिया। वहीं 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सुजीत कलकल ने भी पहला राउंड जीत लिया है। 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बजरंग पूनिया का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। इस कैटेगरी में जीतने वाले रेसलर को स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में एशियन गेम्स खेलने भेजा जाएगा। रवि दहिया और आतिश तोडकर के बीच पहले राउंड का मुकाबला खेला गया। रवि पहले राउंड में 20-8 से आगे चल रहे थे, लेकिन आतिश ने टाइम खत्म होने से ठीक पहले अपना फिनिसिंग मूव लगाया और फॉलआउट दांव लगाकर रवि दहिया को चित्त कर दिया। फॉलआउट में विपक्षी रेसलर के दोनों कंधों को एक सेकेंड से ज्यादा समय के लिए जमीन से टकराना होता है। एशियन गेम्स में रेसलिंग कॉम्पिटीशन का हिस्सा बनने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स दिल्ली में जारी है। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव रेसलिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार को ट्रायल्स शुरू हुए थे। तब विमेंस कैटेगरी के साथ ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के ट्रायल्स भी हुए। आज मेंस फ्रीस्टाइटल इवेंट में 57, 65, 74, 86, 97 और 125 किलोग्राम वेट कैटगरी ट्रायल्स चल रहे हैं। विमेंस कैटेगरी में शनिवार को ट्रायल्स खत्म हो गए 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अंतिम पंघल ने क्वालीफाई किया। लेकिन वह स्टैंड-बाय प्लेयर के रूप में एशियन गेम्स खेलेंगी, क्योंकि इस वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। मैच के बाद अंतिम ने कहा, 'मैंने फेयर ट्रायल जीते हैं और मैं हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करूंगी।' एशियन गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय पहलवानों के नामों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया तक अगर उस तारीख तक नाम नहीं भेजे गए, तो गेम्स में भारतीय कुश्ती दल का भाग लेना मुमकिन नहीं होगा। ज्ञान सिंह ने कहा कि हमारा काम ट्रायल आयोजित करना है। जो भी पहले आएगा हम उसका नाम आईओए को भेज देंगे।