News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डिफेंडिंग चैम्पियन को सीधे गेमों में हराया वर्ल्ड नंबर-2 चाइनीज जोड़ी के खिलाफ पहली जीत खेलपथ संवाद सियोल। भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-3 भारतीय जोड़ी ने डिफेंडिंग चैम्पियन चाइनीज जोड़ी वेइ केंग लिआंग-चंग वांग को सीधे गेमों में हराया। भारतीय जोड़ी ने दूसरी सीड चाइनीज जोड़ी को 21-15, 24-22 से हराया। अब तक खेले गए तीन मैचों में यह पहला मौका है जब सात्विक-चिराग की जोड़ी ने वे केंग और वांग चांग की जोड़ी को हराया है। भारतीय जोड़ी ने इस साल अपने तीसरे वर्ल्ड टूर के फाइनल में जगह बनाई है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी की जोड़ी को सीधे गेम में 21-14, 21-17 से हराया था। यह मुकाबला 40 मिनट चला था। भारतीय जोड़ी ने पहले गेम को जीत कर मुकाबले की शानदार शुरुआत की। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला गेम 21-14 से जीता। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम की शुरुआत भी आक्रामक अंदाज में किया। रोमांचक गेम में भारतीय शटलरों ने चीन की जोड़ी को 24-22 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्का किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदें सात्विक-चिराग की जोड़ी पर हैं, क्योंकि पीवी सिंधु, एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत जैसे शेष भारतीय खिलाड़ी पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें कोरिया ओपन के रिजल्ट को पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिना जाएगा।