News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चौथे टेस्ट में क्राउली ने बनाए 189 रन मैनचेस्टर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। गुरुवार (20 जुलाई) को मैच का दूसरा दिन रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पारी में 317 रन बनाए हैं। जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट पर 384 रन बना लिए हैं। कंगारू फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। उसकी नजर मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम ने चार विकेट गंवाकर 384 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। फिलहाल हैरी ब्रुक 14 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इंग्लैंड की बढ़त अब तक 67 रन की हो चुकी है। दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंन 182 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से और 103.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए। बेन डकेट एक रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने मोईन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। मोईन 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जो रूट शतक से चूक गए। वह 95 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने अब तक दो विकेट लिए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। डेविड वॉर्नर 32 रन, उस्मान ख्वाजा तीन रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हेड 48 रन, कैमरन ग्रीन 16 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने 115 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श ने 60 गेंदों में सात चौके और एक चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान पैट कमिंस एक रन और हेजलवुड चार रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए हैं। क्रिस वोक्स ने जोश हेजलवुड को बेन डकेट के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की और अपने पांच विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने काफी पहले ही हेजलवुड को आउट कर लिया था, लेकिन नो बॉल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को फायदा हो गया। हेजलवुड ने चार रन बनाए, लेकिन आखिरी विकेट के लिए स्टार्क के साथ 18 रन की साझेदारी की। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 51 रन मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 48 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को छोड़ सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आस्ट्रेलियाई पारी में उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ही ऐसा बल्लेबाज थे, जो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए, लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 51 रन से ज्यादा नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज 41-51 के स्कोर के बीच आउट हुए। इंग्लैंड के सबसे ज्यादा पांच विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। अन्य तीन गेंदबाज एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। खराब फॉर्म से जूझ रहे जेम्स एंडरसन भी इस मैच में एक विकेट लेने में सफल रहे।