News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियन कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल खेलपथ संवाद भिवानी। जिला के गांव मंढ़ाणा की बेटी पूजा ने हाल ही में आयोजित हुई, एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर-15 के 36 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह चैम्पियनशिप ओमान देश के जोर्डन में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पूजा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है तथा देश का ही नहीं बल्कि अपने गांव मंढ़ाणा, जिला भिवानी का नाम रोशन करते हुए अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनी हैं। गोल्डन गर्ल पूजा के गांव पहुंचने पर खेलप्रेमियों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और गांव में विजय जुलूस निकालकर पूजा को आशीर्वाद दिया। इस जीत का श्रेय खिलाड़ी पूजा ने माता पिता, कोच, खेलप्रेमियों व सभी देशवासियों को दिया है। उसका आगे का लक्ष्य ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाना है। सरपंच संजय गांधी, कुश्ती कोच सुमेर, प्रवीण पहलवान ने कहा कि विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करके पूजा इस मुकाम तक पहुंची है।