News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छह गोल्ड सहित 27 मेडल जीते एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बेटियों कमाल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत ने रविवार को बैंकाक में सम्पन्न हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 27 मेडल जीतते हुए पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय एथलीटों ने भुवनेश्वर में 2017 में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी 27 मेडल जीते थे, तब उसे नौ गोल्ड मिले थे जबकि इस बार छह गोल्ड मेडल ही मिले। एशियाई एथलेटिक्स संघ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के अंतिम दिन स्प्रिंटर ज्योति याराजी और पारुल चौधरी भारत के लिए स्टार एथलीट साबित हुईं। ज्योति ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में जीते गए गोल्ड के बाद 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता वहीं पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टिपलचेज में जीते गोल्ड के बाद 5000 मीटर दौड़ में चांदी का तमगा जीता। भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन रविवार को आठ सिल्वर समेत 12 मेडल हासिल किये, हालांकि उसे अंतिम दिन कोई गोल्ड मेडल नहीं मिला और वह 27 मेडलों के साथ प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने प्रतियोगिता में कुल छह गोल्ड, 12 सिल्वर और नौ ब्रांज मेडल हासिल किये। इस बार एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन चार साल बाद हुआ। हांग्जो में होने वाला 2021 संस्करण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया था। भारत गोल्ड मेडलों के मामले में जापान 37 (16 गोल्ड, 11 सिल्वर, 10 ब्रांज) और चीन 22 (आठ गोल्ड, आठ सिल्वर, छह ब्रांज) के बाद तीसरे स्थान पर रहा, जबकि श्रीलंका आठ मेडल (तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रांज) के साथ चौथे स्थान पर रहा। भारत ने मेडलों की संख्या के मामले में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 2017 में भुवनेश्वर संस्करण के अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। भुवनेश्वर में भारत ने नौ गोल्ड मेडलों के साथ 27 मेडल जीते थे। प्रतियोगिता में ज्योति ने शानदार स्प्रिंट के साथ महिलाओं की 200 मीटर में सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय 23.13 सेकेंड का समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता। पारुल चौधरी ने भी प्रतियोगिता में अपना दूसरा मेडल जीता। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। इससे पहले 3000 मीटर स्टिपलचेज़ में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। बैंकॉक के नेशनल स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में पारुल ने 15 मिनट 52.35 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता और भारत ने इस स्पर्धा में डबल पोडियम फिनिश हासिल की। अंकिता ने 16 मिनट 3.33 सेकेंड का समय लेकर ब्रांज मेडल जीता। महिलाओं के शॉटपुट में भारत की आभा खटुआ ने सिल्वर और मनप्रीत कौर ने ब्रांज मेडल जीता। आभा ने गोले को 18.06 मीटर तक फेंका जबकि मनप्रीत ने 17 मीटर की दूरी तय की। भारत के मनु डीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की भाला फेंक में 81.01 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता। हेप्टाथलॉन में भारत की अनुभवी स्वप्ना बर्मन शानदार प्रदर्शन करते हुए 5,840 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मध्यम दूरी के धावक कृष्ण कुमार ने अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पुरुषों की 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 1 मिनट 45.88 सेंकेंड का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। के.एम. चंदा ने रविवार को सातवां सिल्वर मेडल जीता जब उन्होंने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय 2 मिनट 2.58 सेकेंड का समय निकाला। अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल, मिजो कुरियन और रमेश राजेश की पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने 3 मिनट 1.80 सेकेंड का समय लेकर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता, जबकि रेजोआना, ऐश्वर्या, ज्योतिका और सुभा की महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीम ने 3 मिनट 33.73 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रांज मेडल जीता। भारत के गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में 13 मिनट 48.33 सेकेंड का समय लेकर ब्रांज मेडल जीता और दो चीनी एथलीटों के बाद तीसरे स्थान पर रहे।