News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताबी मुकाबले में अल्काराज से होगी भिड़ंत खेलपथ संवाद लंदन। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जोकोविच ने शुक्रवार (14 जुलाई) को खेले गए पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनर को हराया। मौजूदा चैम्पियन जोकोविच नौवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने आठवीं वरीय सिनर को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया। जोकोविच ने मैच को 6-3, 6-4, 7-6 (7-4) से अपने नाम किया। दूसरी ओर, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अल्काराज ने मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। सिनर को हराकर जोकोविच ने 35वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। वह मैच में पूरे आक्रामक रवैये के साथ उतरे। जोकोविच ने जोरदार टेनिस का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंपायर से बहस की और दर्शकों पर तंज भी कसे। दरअसल, विंबलडन के सेंटर कोर्ट में मौजूद ज्यादातर दर्शक सिनर का समर्थन करते नजर आए। जोकोविच ने उन दर्शकों को अपने अंदाज में चिढ़ाया। अब वह रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन जीतने से एक कदम दूर हैं। 36 वर्षीय जोकोविच रविवार को लगातार पांचवें विंबलडन फाइनल उतरेंगे। वहां उनका मुकाबला विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से होगा। अगर जोकोविच रविवार को चैंपियन बन जाते हैं तो वह रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब की बराबरी कर लेंगे। जोकोविच के पास लगातार पांचवीं बार चैंपियन बनने का मौका है। जोकोविच अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट पहले स्थान पर हैं। मार्गरेट 24 ग्रैंड स्लैम जीती थीं। जोकोविच इस सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। यानिक सिनर की बात करें तो वह पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हराने के करीब आ गए थे, लेकिन सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दो सेट से पीछे होने के बाद मैच में शानदार वापसी की थी और सिनर को हराया था। इस बार सिनर कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने बीच-बीच में कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन जोकोविच ने उन्हें आसानी से हरा दिया।