News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन खेलपथ संवाद भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की रेसलर प्रियांशी (50 किलोग्राम) का जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 2023 के लिए चयन हुआ है। यह चैम्पियनशिप जार्डन के ओमान शहर में 12 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होगी। प्रियांशी की फाइट 17 जुलाई को होनी है। इससे पूर्व जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाइंग ट्रायल 10 जून को सोनीपत के साई सेंटर में आयोजित हुई थी। प्रियांशी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रियांशी को गुडलक प्लांट और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। आरएनटीयू की स्टार एथलीट बुशरा खान गौरी को 20वें एशियन अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतने पर गुड लक प्लांट और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में हुई थी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कोच महा सिंह राव, आरएनटीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और फिजिकल एजूकेशन के एचओडी डॉ. विकास सक्सेना नेे प्रियांशी को चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।