News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पिता के बाद अब बेटा तेजनारायण चंद्रपॉल भी खेलेगा कोहली के खिलाफ खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के आगामी चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी। दोनों देशों के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा। इस सीरीज में सबकी नजर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगी। उनसे फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीदें हैं। कोहली पहले मैच में अनोखी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल होने का मौका है। कोहली इस बार विदेशी जमीन पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना करने का अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं। ऐसा तेंदुलकर पहले ही कर चुके हैं। 34 साल के कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के दौरे पर दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल का सामना किया था। अब विराट इस सीरीज में चंद्रपॉल के बेटे का सामना कर सकते हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है और पूरी संभावना है कि वह पहला टेस्ट खेलेंगे। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन मार्श का सामना ऑस्ट्रेलिया में किया है। तेंदुलकर 1992 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्योफ मार्श के खिलाफ खेले थे। सचिन 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ उतरे थे। चंद्रपॉल के बेटे ने खेले हैं सात टेस्ट चंद्रपॉल के बेटे को वेस्टइंडीज में भविष्य का सितारा माना जाता है। तेजनारायण पहले टेस्ट में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दौर में सबको काफी प्रभावित किया है। तेजनारायण ने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है। उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल भी दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट में 11867 और 268 वनडे में 8778 रन बनाए थे। इसके अलावा 22 टी20 में उनके नाम 343 रन हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।