News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत की पदक सम्भावनाओं को लगा करारा झटका खेलपथ संवाद नई दिल्ली। त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल और भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव चोट के कारण बुधवार से शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हट गये। इन दोनों खिलाड़ियों के हटने से भारत की पदक संभावनाओं को झटका लगा है। मौजूदा सत्र में सबसे अधिक दूरी तय करने वाले लम्बी कूद एथलीट जेसविन एल्ड्रिन को भी 54 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था। फिटनेस समस्या के कारण 30 जून को लुसाने डायमंड लीग से हटने के बाद इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो गई थी। यादव और चित्रावल उस टीम के साथ नहीं थे जो शनिवार रात दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हुई थी। टीम के एक कोच ने रविवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, केवल जेसविन ही नहीं, प्रवीण चित्रावल और रोहित यादव ने भी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।’’ यादव कोहनी की समस्या के कारण बाहर हुए हैं, जबकि चित्रावल की चोट के बारे में पता नहीं है। इस बीच यह भी पता चला है कि 400 मीटर के धावक मोहम्मद अनस और अंजलि देवी भी बैंकॉक जाने वाली टीम के साथ नहीं गए थे। हालांकि इसका कारण पता नहीं चल पाया।