News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस खेल के 18 प्रशिक्षक दे रहे खेल विभाग में सेवाएं खेलों में अब धड़केगा मध्य प्रदेश का दिल खेलपथ प्रतिनिधि भोपाल। खेलों में धड़केगा मध्य प्रदेश का दिल, जी हां अब मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम्स कराने जा रहा है। सितम्बर महीने से होने वाले इस आयोजन में 24 खेलों को जगह दी गई है। सोचनीय बात तो यह है कि जिस हैंडबॉल खेल के खेल एवं युवा कल्याण विभाग में 18 प्रशिक्षक तैनात हैं वही हैंडबॉल खेल इस आयोजन में शामिल नहीं किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को इस मामले में जरूर संज्ञान लेना चाहिए। मध्य प्रदेश में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों में तीन चरणों में कराया जाएगा। खेलों का आयोजन जिला, सम्भाग और राज्यस्तर पर होगा। एमपी यूथ गेम्स में 24 खेल शामिल किए गए हैं। मध्य प्रदेश में पहली बार शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता सितम्बर माह में शुरू होगी। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारियों की समीक्षा की है। इन खेलों में 18 वर्ष से कम आयु के युवा बालक-बालिका खिलाड़ी शिरकत कर सकेंगे। एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, शूटिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताइक्वांडो, वालीबाल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं। एमपी यूथ गेम्स की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की रूपरेखा भी तय हो गई है। राज्य स्तर पर एथलेटिक्स और शूटिंग प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शिवपुरी में आयोजित होंगी जबकि भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, जूडो, फेंसिंग, टेनिस और बड़ी झील में क्याकिंग एण्ड कैनोइंग, रोइंग प्रतियोगिताएं होंगी। बालाघाट के मुलना स्टेडियम में पुरूष फुटबॉल तथा इंदौर के बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग, अभय प्रशाल में वालीबाल, एमरॉल्ड हाईस्कूल में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। ग्वालियर की बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन तथा महिला हॉकी एकेडमी में हॉकी की प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। मलखम्ब और योगासन प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उज्जैन, खो-खो और तीरंदाजी प्रतियोगिताएं जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (क्रिकेट स्टेडियम) में होंगी। स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी, कटनी के इंडोर हॉल माधव नगर में टेबल-टेनिस और शतरंज, खंडवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी। खिलाड़ियों को मिलेंगे नगद पुरस्कार व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को 21 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा। दलीय खेलों में प्रथम स्थान के विजेता को 5 लाख, द्वितीय स्थान विजेता को 3 लाख और तृतीय स्थान विजेता को 2 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।