News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नयी दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले दिन में वह अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की।’