News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनुबंध पत्र पर हुए हस्ताक्षर खेलपथ संवाद नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी (नाडा) ने दक्षिण एशिया में डोपिंग रोधी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय डोप रोधी संगठन (सराडो) के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी मेंं सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत नाडा सराडो के सदस्य देशों, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मालद्वीव, बांग्लादेश देशों में डोपिंग के खिलाफ अभियान चलाएगा साथ ही क्षेत्र में डोपिंग रोधी शैक्षणिक कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। खेल मंत्री ने इस मौके पर कहा कि खेलों में डोपिंग के खिलाफ यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय संधि और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) में भारत के बढ़ते योगदान से भारत के डोप रोधी अभियान को मजबूती देने की इच्छाशक्ति का पता लगता है। इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, नाडा महानिदेशक रितु सेन और सराडो महानिदेशक मोहम्मद माहिद शरीफ भी मौजूद थे।