News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरियाणा तैराकी संघ को 11 लाख रुपये देने की घोषणा खेलपथ संवाद बहादुरगढ़। विश्व खेल पटल पर हरियाणा के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने में अग्रणी हैं। पिछले एक दशक से तैराकी भी हरियाणा में लोकप्रिय हुई है और तैराकों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश के तैराक नये रिकार्ड अपने नाम पर कर रहे हैं और वे देशभर में अग्रणी हैं। एचएल सिटी में चल रही 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर राज्यस्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह बात कही। उन्होंने हरियाणा तैराकी संघ को 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री, राकेश जून, रवि सिंघरी सुरेश जून,प्रवीण धनखड़, गुगन सिंह, रविंद्र मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्राफी गुरुग्राम ने जीती। दूसरा स्थान मेजबान झज्जर ने हासिल किया। गुरुग्राम ने 64 गोल्ड के साथ 163 मैडल हासिल किए हैं। झज्जर के ने 23 गोल्ड के साथ 57 मेडल हासिल किए।