News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दूसरी बार शीर्ष पर रहा ओलम्पिक चैम्पियन खेलपथ संवाद लुसाने। भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के लुसाने चरण में शुक्रवार को 87.66 मीटर की दूरी के साथ लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया। चोट के कारण लगभग एक महीने तक खेल से दूर रहे नीरज हालांकि 90 मीटर के अपने व्यक्तिगत लक्ष्य को हासिल करने से एक बार फिर चूक गये। नीरज ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘चोट से वापसी करने के कारण मैं थोड़ा घबराया हुआ था। यहां थोड़ी ठंड भी थी। मैं अब भी अपने सर्वश्रेष्ठ से दूर हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें सुधार जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे राहत है कि यह मेरे लिए अच्छा साबित हो रहा है। जीत तो जीत होती है और मैं इससे खुश हूं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत पर उन्हें बधाई दी।