News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रधानाचार्य काफिया बानो ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला खेलपथ संवाद प्रयागराज। भारतीय खो-खो संघ एवं एशियन खो-खो फेडरेशन द्वारा 30 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय खो-खो दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय महिला प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज में एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेजोड़ खेल का प्रदर्शन किया। एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता में एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज,केंद्रीय विद्यालय, द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, कार्तिक फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि काफिया बानो प्रधानाचार्य राजकीय महिला ट्रेनिंग कॉलेज प्रयागराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. सत्यवती, अंकित कुमार कनौजिया, आनंद सोनकर, कमला शंकर मौर्य, रंजीत चौरसिया, संजय कुमार सिंह ने निभाई वहीं प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में रूपेंद्र सिंह, सत्यदेव यादव, मनोज कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार यादव, विनोद कुमार कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन अरुण प्रताप सिंह ने किया तथा उन्होंने प्रतियोगिता में आए सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार माना।