News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस टूर्नामेंट से वापसी कर सकते हैं दोनों खिलाड़ी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत को इसी साल अक्टूबर-नवम्बर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करनी है। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटों से जूझ रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। विश्व कप से पहले टीम को इन खिलाड़ियों के ठीक होने की उम्मीदें हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उसे एशिया कप में भी खेलना है। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि बुमराह और राहुल जल्द ही वापसी करने वाले हैं। रोहित शर्मा की टीम को सितंबर 2022 से बुमराह की सेवाएं नहीं मिल रही है। वह चोट के कारण बाहर हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। सिर्फ बुमराह ही नहीं, बल्कि अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी वापसी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। अगर दोनों फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उनका टीम इंडिया में चुना जाना करीब-करीब तय है। श्रेयस अय्यर की रिकवरी पर भी सबकी नजर रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि योजना के अनुसार रिकवरी होती है तो बुमराह और राहुल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। श्रेयस अय्यर अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। वह अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं। उनके विकल्प के रूप में चयनकर्ता संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को देख रहे हैं। बुमराह नेट्स पर फेंक रहे हैं सात ओवर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में बुमराह की फिटनेस पर तेजी से काम हो रहा है। बुमराह ने एनसीए में नेट्स पर एक दिन में सात ओवर फेंक रहे हैं। इसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि वह एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। पीठ में बार-बार तकलीफ के बाद बुमराह ने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई थी। उस समय से वह रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बुमराह पिछली बार सितंबर 2022 में भारत के लिए खेले थे। तब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 मैच में उतरे थे।